Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31 फीसदी मतदान

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक 70 सीटों पर औसत प्रतिशत 55.31% मतदान हुआ है। बता दें कि

केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इस दौरान सबसे ज्यादा पाटन में 66.87 वहीं सबसे कम रायपुर ग्रामीण में 38.3 फीसदी मतदान की जानकारी मिल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *