वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा हमीद उल्ला खान द्वारा बेलतरा, तखतपुर ,बिलासपुर, कोटा ,बिल्हा विधानसभा में सघन जनसंपर्क
बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ हमीद उल्ला खान ने क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करके लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील की है। इस दौरान सबसे पहले वे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी शैलेश पांडे के लिए मसानगंज, खपरगंज, लाजपत राय नगर एवं जूनी लाइन में घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया और कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए लोगों से समर्थन मांगा। इसके पश्चात बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सियाराम कौशिक के लिए उन्होंने प्रचार प्रसार हेतु तिफरा, नवापारा ,बोदरी परसदा चकरभाठा, दौना में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान वे लोगों के साथ मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील कर कहां की कांग्रेस पार्टी प्रदेश का समुचित विकास कर सकती है तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रश्मि सिंह के पक्ष में आमजन से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने उसलापुर, सकरी में लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किया। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी विजय केसरवानी के लिए डॉ हमीद उल्ला खान ने सरकंडा, चांटीडीह, अशोक नगर, चिंगराजपारा, राजकिशोर नगर सहित मौपका, लगरा खैरा में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के अंतिम दौर में डॉक्टर खान ने कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के लिए प्रचार प्रसार किया एवं लोगों से अपील किया कि अटल श्रीवास्तव को वोट दें।