कोटा विधानसभा के बेलगहना- क्षेत्र में आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर-कोटा विधानसभा क्षेत्र के बेलगहना ब्लॉक में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता विधिराम सिदार पर जानलेवा हमला हुआ है।
2 अज्ञात हमलावरों ने आदिवासी नेता विधिराम सिदार पर उस समय हमला किया जब वे अपने साथी राजेश्वर पाण्डेय के साथ बोलरो से ग्राम खोंगसरा से डाड़बछाली जा रहे थे. इस वारदात के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है.
कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता विधिराम सिदार के मुताबिक दो अज्ञात युवकों ने उन्हें बोलेरो से खींचकर बाहर उतारा और उनके साथ मारपीट की. दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे को कपडे से ढक रखा था. इस दौरान साथ में मौजूद राजेश्वर पांडेय ने बीच बचाव किया. वहीं हमलावर मौका देखकर भाग निकले. इस घटना के बाद पीड़ित के साथ कांग्रेस नेताओं ने बेलगहना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.।