कोरिया

भाजपा की सरकार बनते ही कोरिया जिला विभाजन विसंगति और संभाग की सौगात पहले ही वर्ष पूरी कर दी जाएगी – भैया लाल राजवाड़े

Share this

भाजपा की सरकार बनते ही कोरिया जिला विभाजन विसंगति और संभाग की सौगात पहले ही वर्ष पूरी कर दी जाएगी – भैया लाल राजवाड़े

मंगलवार को भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

हार की बौखलाहट से सीएम ने की कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा – भैयालाल राजवाड़े

बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन को हाईटेक अमृत स्टेशन और बड़े पैमाने पर रेलवे ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा – भैयालाल राजवाड़े

कोरिया (भरत मिश्रा)। भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें पूर्व मंत्री बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भईयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस सरकार एवं मौजूदा कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव पर जमकर निशाना साधा। राजवाड़े ने कहा कि आम जनता भूपेश सरकार के कार्यों से त्रस्त हो चुकी है, पूरे प्रदेश में परिवर्तन की यात्रा चल रही है, इस बार छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनना तय है। जनता इस भ्रष्ट भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव और भूपेश बघेल दोनो की लुटिया डूब रही है । इसलिए आनन फानन में मानसिक नियंत्रण खोकर अनाप शनाप और आधारहीन बिना किसी गारंटी वाली घोषणा करते फिर रहे हैं। भैयालाल ने कहा कि पहले तो अन्याय पूर्ण जिला विभाजन किया, फिर कोरिया के लोग जिला विभाजन विसंगति दूर करने की मांग किए तो यही भूपेश बघेल बोले कि जिले के मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी और नकार दिया। और आज जब बैकुंठपुर की जनता इन्ही की तर्ज पर जवाब देने जा रही है तो अपनी हार के डर से लोक लुभावन वादे कर रहे हैं। राजवाड़े के कहा कि जिला विभाजन के आंदोलन के वक़्त सीएम ने क्यों कहा था कि कोरिया संभाग नहीं बन सकता, मुख्यमंत्री को अब हार की बौखलाहट से आनन फानन में कोरिया का संभाग बनाने की घोषणा मज़बूरी में करना पड़ रहा है। श्री राजवाड़े मौजूदा बैकुंठपुर विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पैराशूट विधायक 5 वर्षों तक महल से बाहर नही निकली ।उनके गुर्गे वसूली और गुंडागर्दी वाली राजकाज चलाए हैं,अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाली क्षेत्र की जनता को डांटकर भगा देने वाली विधायक अंबिका सिंहदेव को आज यहां की जनता नकार चुकी है और विदाई का रास्ता दिखा चुकी है ।

भईया लाल बोले कि अंबिका सिंहदेव और भूपेश बघेल दोनो ने कोरिया जिलेवासियों को जो दर्द दिया है उसको कोरिया वासी भूल नहीं पाएंगे। उनका व्यापार व्यवसाय, उनकी जमीन उनके मान सम्मान सब पर प्रहार किया है।

इस बार कांग्रेस के झांसे में नहीं आयेंगे कोरिया वासी

कोरिया को संभाग बनाने और प्रत्येक विवाहित महिला को 15 हजार के सालाना आर्थिक सहयोग बावत चुनाव के चार दिन पहले घोषणा पर भैयालाल ने जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि जिला विभाजन पश्चात कोरिया वासियों ने कोरिया को संभाग बनाने मांग किया था । उस समय तो बड़े रूवाब से भूपेश बघेल ने कहा था कि हमारे पास अधिकारी नही हैं और मांग को ठुकरा दिया था। अगर भूपेश के इरादे नेक होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह गारंटी वाला घोषणा पत्र बनाते और घोषणा पत्र में इन बातों को शामिल करते। लेकिन भूपेश ने शुरू से झूठ बोलकर सरकार बनाया था और आज भी वही तरीका अपनाकर सिर्फ कुर्सी पाने की कोशिश कर रहे हैं । जिसको कोरिया के लोग समझ रहे हैं और इन दोनों झुठर्रों के झांसे में नहीं आयेंगे। भईयालाल ने मोदी की गारंटी और कोरिया के विकास सहित छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही दो इंजन की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह मोदी की गारंटी 2023 पूर्णतः सत्य है।उसी तरह भईया लाल भी ये वादा करता है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही कोरिया जिला विभाजन विसंगति और संभाग की सौगात पहले ही वर्ष पूरी कर दी जाएगी। और बैकुंठपुर रोड (चरचा) रेलवे स्टेशन को हाइटेक अमृत स्टेशन और बड़े पैमाने पर रेलवे ट्रांसपोर्टेशन हब के माध्यम से कोरिया जिला सीधा जुड़कर फिर से अपने तेज विकास की ओर लौटेगा और अपना एक अलग कीर्तिमान स्थापित करेगा।।

उक्त प्रेसवार्ता कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व और पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।जिसमे भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *