बिलासपुर

भाजपा एवं कांग्रेस के लोग आपस में भिड़े, एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई

Share this

भाजपा एवं कांग्रेस के लोग आपस में भिड़े, एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई

बिलासपुर। सरकंडा  में हुए चुनावी माहौल के बीच कोई मारपीट कांग्रेस और भाजपा के लोगों ने एक दूसरे पर कराई एफआईआर दर्ज चुनावी। श्याम साहू ने पिंकू पांडे एवं विनय पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि “मै वार्ड क्रमांक 65 बंधवापारा का पार्षद हूं भाजपा का प्रचार कर रहा हूं आज दिनांक 13.11.2023 को शाम करीबन 05.30 बजे चुनाव प्रचार करते अपने साथियो के साथ बंधवापारा सरकण्डा पहुंचा था जहां पिंकू पाण्डेय ऊर्फ विनय पाण्डेय निवासी नूतन चौक चुनाव प्रचार करने नही दूंगा कहते अश्लील गाली गलौच देने लगा जब मेरे द्वारा चुनाव प्रचार करूंगा कहा गया और गाली देने से मना किया तो मुझसे झुमा झपटी कर हाथ मुक्का से मारपीट किया मारपीट से मेरे दाहिने हाथ की हथेली एवं भूजा में अंदरूनी चोटे आयी तथा मेरे दाहिने हाथ में पहने सोने की अंगूठी मौके पर कही गिर गया है मौके राजू राम मराठा, गुड्डू कोसले, भरत सिंह ठाकुर एवं अन्य लोग बीच बचाव किये है। पुलिस द्वारा फूलों के खिलाफ के 294 323 धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। ठीक इसी तरह पिंकू पांडे द्वारा भी श्याम साहू एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *