पॉलिटिकल वॉच

चुनावी चकल्स के चलते भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपस में भिड़े थाने में हुई एफआईआर दर्ज

Share this

चुनावी चकल्स के चलते भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपस में भिड़े थाने में हुई एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। चुनाव के नजदीक आते ही रोजाना जनता को चुनावी चकल्स के किस देखन सुनने को मिल रहे हैं। आज सरकंडा के बंधवापारा में दो राजनीतिक गुटों में जम के लात घुसे चलें जिसमें पीड़ित पिंकू पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की “मै नूतन चौक सरकंडा का निवासी हूं कंस्ट्रक्शन का काम करता हूं। कांग्रेस के प्रचार कर रहा हूं। आज दिनांक 13.11.2023 के करीबन 05.30 बजे बच्चा नामक व्यक्ति द्वारा श्याम साहू जो मोहल्ले का पार्षद है उससे वोटर लिस्ट में नाम जोडने से संबंधित बाते पुछने पर पार्षद श्याम साहू उससे विवाद किया था। बच्चा का पक्ष लेकर बच्चा को समझाकर उसके घर भेज दिया था और मै बंधवापारा में स्कार्पियो से अपने ऑफिस जाने के लिये तैयार था उसकी समय पार्षद श्याम साहू जो अपने साथियो के साथ भाजपा का प्रचार कर रहा था वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गालिया देते मेरे बाल पकडकर खींचने लगे और हाथ मुक्का से मारपीट किये है, जिससे मेरे गले के पीछे दर्द हो रहा है मारपीट दौरान मेरे गले में पहने सोने के चैन मौके पर गिर गया है।घटना को रितिक सिंह, शैलू कश्यप, शुभम सोनी एवं अन्य लोग देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। फिलहाल पुलिस ने. पिंकू पांडे की रिपोर्ट पर 294,323,34. धारा लगाई गई है।

पुलिस विभाग के लिए ऐसी स्थिति बड़ी ही कठिन होती है, सत्ताधारी पार्टी के ऊपर विश्वास करें या विपक्ष पर। क्या पता आने वाली सरकार किसकी बने……….

हालांकि पुलिस को अच्छे से पता है की इन चुनावी झगड़ों में क्या उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *