रायपुर । देश भर में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन गणेश जी, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का विधि विधान से पूजा की जाती है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल को सबसे अच्छा माना जाता है। दिवाली 12 नवंबर को लक्ष्मी पूजा मुहूर्त संध्या 05.40 बजे से संध्या 7.36 बजे तक रहेगा। प्रदोष काल 05.29 से 08.07 तक रहेगा। वृषभ काल 05.40 से 07.36 तक रहेगा।
“दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” ओर से सभी पाठकों को दीपवाली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें…
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभेक्षु :
रामवतार तिवारी (प्रधानसंपादक), हरीश तिवारी (संपादक)