प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दिवाली की शुभकामना संदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए.
देशभर में दिवाली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मां लक्ष्मी जी की पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुभ मुहूर्त में पूजा की जाएगी। मां को विशेष भोग लगाए जाएंगे। आतिशबाजी की जाएगी। इसके बाद शुरू होगा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला।