0 बसपा और जोगी के बिच जोहर छग की दहाड़ पर जीत पर पेच
0 दंगल के बिच अनुज और छाया का सघन जन सम्पर्क तेज
@@ ग्राउंड रिपोर्ट// प्रेमलाल पाल धरसींवा। विधानसभा धरसींवा सीट में इस बार भाजपा और कांग्रेस को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।क्यों की यह सीट पूर्ण रूप से हाई प्रोफाइल हो चुकी है ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर न सिर्फ पार्टी से बगावत करने वाले बल्कि भाजपा को भीतर घात की आंशका बेचैन कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस को घेरते हुए जनता कांग्रेस और जोहर छग पार्टी प्रमुख अमित बघेल भी सीट से उम्मीदवार है।जंहा स्थानीय मुद्दा और कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के सामने जातिगत समीकरण में भी रुकावट पैदा करेगी वही बहुजन समाज वादी पार्टी से स्थानीय युवक सतनामी समाज से कैंडिडेट है जो निश्चित रूप से भाजपा और कांग्रेस के बिच चक्रब्यु तैयार कर चुनावी रन को रोचक बना दिया है।
धरसींवा विधान सभा चुनाव 2023 इस बार भले ही शोरशराबे से दूर है जंहा कांग्रेस से छाया वर्मा और भाजपा से पद्मश्री अनुज शर्मा चुनाव मैदान में है।और दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के नेता भले ही नुक्कड़ सभाओ और जन आशीर्वाद में अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है ऐसे में बागी और निर्दलीय कैंडिडेट बीजेपी और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ने वाले हैं। धरसींवा विधानसभा सीट में इस बार चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने जा रहा है। इस सीट पर यूं तो भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है लेकिन निर्दलीय कैंडिडेट भी इस सीट का समीकरण बिगाड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
0 अनुज की नुक्कड़ सभा में उमड़ा भीड़
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने ग्राम गुमा सहित दर्जन भर गांव में नुक्कड़ सभा और जन आशीर्वाद के तहत डोर टू डोर सम्पर्क किये इस दौरान
नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ का विकास पूरी तरह से थम गया है। उन्होंने जनता को उदाहरण देकर समझाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए देश भर में अमृत मिशन योजना की शुरुआत की। यह योजना 3 वर्ष पहले ही क्षेत्र में पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नही हुई। कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। नतीजा सामने हैं। पानी के लिए आज गाँवो में नगर के वार्डों में हाहाकार मचा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी इन्होंने भ्रष्टाचार की नियत से रोके रखा है। गरीबों को पक्के घर के अधिकार से वंचित रखा है। जबकि मोदी सरकार हजारों करोड़ की धनराशि यहां के विकास एवं जनसुविधाओं की बढोतरी के लिए दे रही है।
0 रमन के 15 वर्ष में छग में विकास कहा–छाया
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा ने ग्राम आमा सिवनी, कचना,तुलसी,खोना,पिरदा,जोरा सहित आधा दर्जन गाँवो में जन सम्पर्क कर कांग्रेस की जीत और अपनी जीत के लिए जन समर्थन माँगा।
इस दौरान नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बस्तर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। मतदाताओं ने इसके संकेत दे दिए हैं। 2018 में जो कसर बाकी रह गई थी, वह 2023 में पूरी हो जाएगी। सभा के दौरान पूर्व सीएम डा.रमन सिंह और भाजपा पर जोरदार हमला बोला।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों समेत छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया। साल 2013 में किसानों से 2,100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने और बोनस देने का वादा करके भाजपा मुकर गई। अपने कार्यकाल के दौरान डा. रमन सिंह ने चुनावी साल में महिलाओं के नाम पर खूब राशन कार्ड बनाए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही बड़े पैमाने पर राशनकार्ड निरस्त करवा दिए। उन्होंने कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार हर परिवार का राशन कार्ड बनाया और सबको चावल दे रहे है।
फोटो संलग्न