करगी रोड (कोटा)

चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई पचपेड़ी पुलिस ने‌ अवैध शराब जब्त की

Share this

चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई

पचपेड़ी पुलिस ने‌ अवैध शराब जब्त की

सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। करगीरोड के शारदा मोबाइल सेंटर में हुई चोरी के मामले को चौबीस घंटे के भीतर सुलझाते हुए पुलिस ने नाबालिग चोर को पड़कर उसके पास से आठ नग मोबाइल बरामद कर लिया है । बरामद मोबाइल की कीमत 73,830 रु बताई जा रही है । नाका चौक कोटा निवासी रोहित कुमार गुप्ता की नाका चौक में ही शारदा मोबाइल सेंटर नाम से मोबाइल दुकान संचालित है। गत 5 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर उनकी दुकान से आठ तक मोबाइल चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट कोटा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली तो जानकारी मिली कि चोरी की वारदात को किसी कम उम्र के चोर ने अंजाम दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने गोबरीपाट के नाबालिग बच्चों से पूछताछ की तो नाबालिग चोर हाथ लग गया। जिसके पास से चोरी के आठ नग मोबाइल बरामद हुए।, अपचारी बालक को कानूनी कार्यवाही करते हुए बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।
इधर पचपेड़ी पुलिस ने निजात अभियान के तहत दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। पुलिस ने सूचना के बाद ग्राम सोन सबरिया डेरा के पास रेड करते हुए अमित खूंटे और धनंजय खूंटे के पास से दस लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की। जिसकी कीमत करीब दो हजार रुपए है। दोनों जिस मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहे थे उसे भी जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *