बिलासपुर

भाजपा ही कर सकती है शहर का व्यवस्थित विकास-अमर अग्रवाल

Share this

भाजपा ही कर सकती है शहर का व्यवस्थित विकास-अमर अग्रवाल

सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर।विधानसभा के बी. जे. पी. प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज तेलीपारा सरजू बगीचा एवं मसानगंज में मतदाताओं के बीच पहुंचकर समर्थन मांगा। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता पाँच साल में जान चुकी है कि भाजपा ही शहर का विकास कर सकती है। भाजपा शासनकाल में शहर में नाली, पानी, सड़क, बिजली के व्यवस्थित काम हुए तथा स्मार्ट सिटी के काम तेजी से शुरू हुए थे एवं प्रधानमंत्री आवास, अटल आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान का आवंटन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना भी भाजपा शासनकाल में लागू हुई ] लेकिन पाँच साल में कांग्रेस शासनकाल में गरीब आवास के लिए भटकते रहे। किसी भी गरीब को मकान नही मिला। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अब चुनाव है तो फिर से कांग्रेस के नेता वोट मांगने निकल पड़े हैं।भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा दुर्भाग्य की बात है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आज फिर निराश होकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। मालूम हुआ है नगर के टिकरापारा में रह कर तैयारी कर रही रायगढ जिले की बिटिया सीजीपीएससी में नाकाम होने पर निराश थी। श्री अग्रवाल ने कहा यह घटनाक्रम बेहद दुखद और निराशाजनक है। उन्होंने कहा शहर के वर्तमान प्रतिनिधि शिक्षा जगत से आये माने जाते हैं ,लेकिन पांच वर्षों में स्कूलिंग हो या उच्च शिक्षा का क्षेत्र या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उन्होने कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे क्षेत्र से बच्चे आगे आ सके। जनसम्पर्क
अभियान के दौरान श्री अग्रवाल ने 03 दिसम्बर के बाद भाजपा की सरकार बनने पर नगर को एजुकेशन हब बनाने के साथ स्वस्थ प्रतियोगी परिवेश की व्यवस्था की जाएगी कहा। बालिकाओं की सुरक्षा और युवाओं में बढ़ रही निराशा के लिए बचाव के लिए विषय विशेषज्ञों के साथ करियर काउंसलिंग की सुविधा होगी। आज चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व महापौर किशोर राय, अमित तिवारी, राजेश मिश्रा , राकेश मिश्रा , जीतू राय ,मोनू रजक, अमित राय के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *