रामचंद्र देवांगन / धमतरी : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी निखलेश देवान साहू जी छत्तीसगढ़ के अस्मिता छत्तीसगढ़ी संस्कृति और छत्तीसगढ़िया मान सम्मान को बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी में शानदार प्रचार प्रसार किया जा रहा है और जनता का भरपुर समर्थन भी मिल रहा है।।
लगातार राज्य में एक तीसरे मोर्चे की चाहत राज्य की जनता को है जनता कांग्रेस, बीजेपी दोनों से परेशान हो चुकी है इतने साल से दोनो पार्टी सत्ता में रही चाहे केन्द्र में हो या राज्य में फिर भी छत्तीसगढ़ का विकास नही हुआ केवल घोटाला लूट और अराजकता का माहौल रहा राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा पीएससी एग्जाम घोटाला के द्वारा युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया शराब घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला से 508 करोड़ लेने का आरोप लगा इसके बाद जनता अब कांग्रेस और बीजेपी को और बर्दास्त नही कर सकती। और अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार चाहती है जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के तौर पर चुनाव मैदान में है और पूरे राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं क्षेत्रवाद और छत्तीसगढ़िया जन भावना को ध्यान में रखते हुए पिछले 10 साल से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना काम कर रही है और आज छत्तीसगढ़िया अस्मिता की लड़ाई के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के रूप में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की जनता को वर्चस्व दिलाना , छत्तीसगढ़ में बाहर से बसे बाहरी परदेसिया लोगों को बाहर कर सत्ता में बैठे परदेसिया और बांग्लादेशी मुसलमान , रोहिंग्या मुस्लिम आतंकवादी जो घुसपैठ करके छत्तीसगढ़ में बस रहे हैं जिनको सरकारी संरक्षण मिल रहे हैं इन सभी बाहरी व्यक्तियों को जो अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में कब्जा जमा रहे हैं इनको बाहर निकलना तथा राज्य में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाकर उनको रोकना चंगाई सभा को अवैध घोषित करना साथ ही छत्तीसगढ़िया समाज को व्यापार में, शिक्षा में , राजनीति में , सक्रिय बनाना तथा जल जंगल जमीन का हक दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए आम जनमानस से भरपूर समर्थन मिल रहा है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के तौर पर मजबूती के साथ सरकार बनाएगी। और छत्तीसगढ़ संस्कृति सम्मान और प्रतिष्ठा को पूर्ण रूप से स्थापित करेगी।