प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, भिलाई में करेंगे जनसभा
भिलाई/ नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई पहुंचे हैं। सिविक सेंटर हेलीपेड ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ है। यहां से वे दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम जाएंगे। फिर सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दो दिनों में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। मोदी की सभा में एक लाख से अधिक संख्या में लोगों का पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है| दुर्ग जिले में मोदी को सुनने के लिए 14 विधानसभाओं से एक लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। इसके लिए 1.75 लाख स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल तैयार किया गया । इससे पहले पीएम मोदी ने 2 नवंबर को ही कांकेर में सभा की थी,
भिलाई के सिविक सेंटर हेलीपेड ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ ।ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा का घोषणा पत्र आने के बाद मोदी खुद जनता को संबोधित करके उसमें अपनी गारंटी की मुहर लगाएंगे। पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा है कि इसमें जो भी कहा गया है वो पूरा किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी दी है। अब प्रधानमंत्री खुले मंच से दुर्ग में खुद अपनी गारंटी दे सकते हैं।