शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 04.11.2023 को नवीन मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
रतनपुर/वासित अली – नोडल अधिकारी डॉ. जया चावला ने बताया कि स्वीप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिन विद्यार्थियो के नाम प्रथम बार मतदाता सूची में शामिल हुए हैं उनके सम्मान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. जया चावला ने किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियो का स्वागत करते हुए डॉ चावला ने कहा कि यह सम्मान समारोह नए मतदाताओं को उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराने के लिए है। उन्होंने स्वीप के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र पर करने पर हमें मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं होता। हमें मताधिकार तभी प्राप्त होता है जब हम जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाते हैं। सत्र के प्रारंभ से ही पात्र विद्यार्थियो के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने हेतु कई प्रयास महाविद्यालय स्तर पर किए गए जिसके द्वारा कई विद्यार्थी नए मतदाता बन सके। अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वे ना केवल स्वयं वरन अपने आस पड़ोसी तथा परिवार जनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें एवं एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में महती भूमिका निभाएं। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव ने विद्यार्थियों को – पहले मतदान फिर जलपान- के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्वाचन आयोग भी कई गतिविधियां आयोजित कर रहा है।उन्होंने बताया कि जब मतदान के दिन किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं रहता तो उसे कितनी हताशा होती है। इसलिए हम सभी को जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने विद्यार्थियों को निर्भीक एवं प्रलोभन रहित मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के अल्पकालीन लाभ के लालच में आकर यदि हम गलत प्रत्याशी को चुनेंगे तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए किसी भी तरह के प्रलोभन में ना पड़ते हुए हम अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें तभी हम एक जागरूक मतदाता और ज़िम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। समारोह में कुल 57 नवीन मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियो ने भी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने की शपथ ली। नवीन मतदाता सम्मान समारोह में महाविद्यालय की स्वीप कैंपस एम्बेसडर सुधा निर्मलकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवलाल उईके तथा छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिल्पा यादव सहित हिंदी विभाग के डॉ राजकुमार सचदेव, सुश्री अर्पणा गौतम, वाणिज्य विभाग की कुमारी रूपाली साव, गणित विभाग से श्रीमती प्रीति चंद्रा , राजनीति विज्ञान विभाग से श्री बुद्धदेव मंडल , देवेन्द्र श्यामले , श्री उत्तम सिंह ठाकुर, श्री सुरेन्द्र भार्गव ने सहभागिता की।