नई दिल्ली : मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. करवा चौथ के लिए पति के साथ खरीदारी करने बाजार गई महिला जीजा के साथ फरार हो गई. महिला अपने 16 महीने के बच्चे को भी साथ ले गई. महिल के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पत्नी के बेवफाई से पति बहुत दुखी है.
करवा चौथ के दिन जहां पत्नी अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला पति घर से फरार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है. इस मामले में पीड़ित पति पत्नी के वापसी के लिए एसपी देहात से मुलाकात की.
पति ने बताया तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी को लेकर करवा चौथ की शॉपिंग के लिए मेरठ पहुंचा था. वापसी के समय पत्नी उसे झांसा देकर 16 माह के उसके पुत्र के साथ फरार हो गई. पत्नी को खोजने के दौरान मालूम हुआ कि पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हुई है, महिला का उसके जीजा के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अब पत्नी की बेवफाई से निराश पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. एसपी देहात ने जानी थाना पुलिस को जांच जे आदेश दे दिए है.