रायपुर वॉच

“फिडे रेटेड U15 राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा “5.5 अंको के साथ कोरबा के प्रभमन और राजनांदगांव के सालिक नवाज शीर्ष पर कायम””

Share this

रायपुर। “”छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में चल रही प्रतियोगिता का छटवां चक्र समाप्त हुआ।

कल के उलटफेर से शुरू हुई स्पर्धा में आज का दिन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा ,आज का सबसे आकर्षक मुकाबला चौथे राउंड में टेबल नम्बर 4 में रायपुर के बिना वरीयता प्राप्त खिलाड़ीअंश यदु और 1121 अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त श्री उत्कर्ष यादव के बीच हुआ ,उत्कर्ष ने एक नाईट की बढ़त बना ली थी लेकिन सफेद मोहरों से क्वीन- पान ओपनिंग से शुरुआत कर अंश ने लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया परिणाम स्वरूप समय के दबाव में आकर उत्कर्ष अपनी बाजी गवां बैठे ।
अन्य आकर्षक मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त ध्रुपद शर्मा ने काले मोहरों से खेलते हुए 1085 रेटिंग प्राप्त कोरबा की जसमन कौर को हराकर उलटफेर का सिलसिला जारी रखा ।
प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दिव्यांशु झा ने भी रायपुर के 1075 रेटिंग प्राप्त विवान गुप्ता को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
रायगढ़ के गौरव श्री बेहरा ने भिलाई के नोटुकु पूजन को (1121रेटिंग) को हराकर पांचवे चक्र की शानदार शुरुआत की।

छठवें चक्र की समाप्ति पर 6 चक्रों के बाद 5.5 अंको के साथ प्रभमन सिंह – कोरबा एवम सालिक नवाज- राजनांदगांव शीर्ष पर चल रहे हैं ,दूसरे स्थान पर 5 अंकों के साथ लोकेश पांडेय – बिलासपुर , अर्णव ड्रोलिया- रायपुर ,लक्ष्य गुप्ता – रायपुर ,शुभांकर बामलिया- रायपुर ,अंशिका मिंज – रायपुर ,औजस्य मोहता – रायपुर , इशिका मढ़के – दुर्ग , गौरव श्री बेहरा – रायगढ़ एवम शौर्य मोहता – रायपुर सहित कुल 9 खिलाड़ी काबिज हैं

इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से कुल 114 प्रतिभागि हिस्सा लेंगे जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,सरगुजा,कवर्धा,मुंगेली महासमुंद,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर ,चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले रहे है।

इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बैंगलोर से आये हुए फिडे ऑर्बिटर श्री आशुतोष साहू है उनके साथ डिप्टी चीफ ऑर्बिटर दुर्ग के दिव्यांशु उपाध्याय एवं प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर जिसमे रायपुर से श्री अनूप झा एवम श्रीमती हेमा नागेश्वर ,जगदलपुर से श्री मोहम्मद अयाज़ ,मुंगेली से सुबोध कुमार सिंह है।
आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष रायपुर जिला शतरंज संघ) , नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) ,विकास शर्मा ( संस्थापक विकास चैस अकादमी) ,आनंद अवधिया (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) संदीप दीवान , गौरव दीवान , अजय पांडे, विवेक शर्मा,शिवांश शुक्ला और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी ,पेटल्स अस्पताल के डॉक्टर अरुण कुमार एवम शारदा ग्रुप के श्री योगेंद्र शुक्ला और श्री अजय सिंघल थे
कल इस स्पर्धा का अंतिम दिन है देखना है 114 में से कौन प्रतिभागी चैंपियन बनकर निकलता है।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शाम 4 बजे योग आयोग जे अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ,नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे ,प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंघानिया एवम प्रदेश शतरंज संघ जे महासचिव श्री विनोद राठी जी की उपस्थिति ने होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *