संतोष ठाकुर.
तखतपुर। महिलाएं करवां चौथ का व्रत रखकर पति की दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर पूजा अर्चना किये। यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला उपवास रख। महिलाएं 16 श्रृंगार करके चंद्र देव के दर्शन करती हैं और सौभाग्यवती होने का वरदान मांगती हैं। महिलाओं ने शाम से ही पूजा की तैयारी कर । मुहूर्त में पूजा शुरू किये।पंडित जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है। चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है, इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं।


