सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला के ग्राम पोरथ में स्वीप गतिविधि के तहत मतदान दीपदान महोत्सव का हुआ आयोजन

Share this

बरमकेला के ग्राम पोरथ में स्वीप गतिविधि के तहत मतदान दीपदान महोत्सव का हुआ आयोजन

महानदी के तट पर महिलाओं और ग्रामीणों ने किया दीपदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ एच डी महंत/
28 अक्टूबर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अंतर्गत जिले में विविध आयोजन किए जा रहे हैं।‌ इसी क्रम में जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पोरथ में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता हेतु मतदान दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त ग्रामीणों एवं महिला समूह के द्वारा दीपदान करते हुए “सारंगढ बिलाईगढ़ सबो जाबो वोट देहे बर” का नारा देकर निष्पक्ष मतदान करने हेतु शपथ लिया गया। धार्मिक दृष्टि से अपनी पवित्रता लिए यह प्रसिध्द ऐतिहासिक पोरथ धाम महानदी के तट पर बसे जिले के अंतिम गांव पोरथ में स्थित है। इस गाँव में पिछले चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम था, जिसे केन्द्र में रखते हुए यह आयोजन कराया गया। ढलती शाम की रक्तिम आभा में महानदी के तट पर आयोजित इस मतदान दीपदान में लगभग 1000 महिलाओं और ग्रामीणों के द्वारा दीपदान कर मतदान करने के लिए शपथ लिया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ बरमकेला प्रज्ञा यादव एवं कार्यक्रम प्रबंधक जनपद संदीप तम्बोली उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *