बिलासपुर

जिला पंचायत में लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ नए मतदाताओं का होगा सम्मान

Share this

 

जिला पंचायत में लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ नए मतदाताओं का होगा सम्मान

बिलासपुर/सुरेश सिंह बैस – मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत परिसर में जिले के विकासखण्डों के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र, छात्राओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किये गये पोस्टर, फ्लैक्स एवं पतंगो की प्रदर्शनी आम नागरिकों हेतु जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल के निर्देशानुसार लगाई गई है। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा तैयार की गई सर्वश्रेष्ठ दस पोस्टरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रदर्शनी के जरिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि जिले के नन्हें बच्चे अब लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए नन्हें-नन्हें बच्चे वीडियो के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा किड्स ब्रांड एंबेसडर ऑफ स्वीप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में ‘नन्हा मुन्ना राही हूं, स्वीप का सिपाही हूं’ की थीम पर जिले के एक से दस वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकते है। मतदान हेतु अपील करने संबंधी वीडियो तैयार कर जिसमें परिचय, शत- प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान का उल्लेख हो व्हाट्सप्प नंबर 7489522089 पर 10 नवम्बर तक भेजना होगा। वीडियो में राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी का उल्लेख नहीं होना चाहिए।

नवीन मतदाताओं का किया जाएगा सम्मान

जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के ऐसे छात्र जिन्होंने विधानसभा निर्वाचन में अपना महत्वपूर्ण मतदान करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है ऐसे विद्यार्थियों को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर नवीन मतदाताओं का सम्मान पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *