शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में स्वीप के अंतर्गत मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
रतनपुर/वासित अली। शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 27. 10. 2023 को स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविद्यालय में स्वीप के अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारताम्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से आसपास के गांव के लिए निकाली गई।
महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने बताया कि रैली में महाविद्यालय के करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए मतदाताओं को आसन्न विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की समझाइश दी। विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी नारे जैसे शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, जन-जन की पुकार वोट देना हमारा अधिकार, लोकतंत्र की है पहचान मतदाता और मतदान ,द्वारा जन मानस को मतदान एवं मत के महत्व से परिचित कराया। रैली के द्वारा विद्यार्थियों ने ग्राम वासियों को मतदान करने तथा प्रलोभन एवं भय से रहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सही प्रत्याशी को चुनने का अनुरोध किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आसन्न विधानसभा चुनाव में सही प्रत्याशी को चुनने के लिए प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय की स्वीप कैंपस एम्बेसडर सुधा निर्मलकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवलाल उईके तथा छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिल्पा यादव सहित हिंदी विभाग के डॉ राजकुमार सचदेव, सुश्री अर्पणा गौतम, वाणिज्य विभाग की कुमारी रूपाली साव, गणित विभाग से श्रीमती प्रीति चंद्रा , राजनीति विज्ञान विभाग से श्री बुद्धदेव मंडल , संगणक विज्ञान से प्रिंसी तिवारी , हिमांशी गुप्ता , श्री उत्तम सिंह ठाकुर ने भी मतदाता जागरूकता के प्रसार में सहभागिता की।