बिल्हा से प्रत्याशी के रूप में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सूची में नेहा भारती उतरेंगी चुनावी संग्राम में
बिल्हा। छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस तरह से राजनीतिक सक्रियता में तेजी आ रही है इस तरह से प्रत्याशियों का चयन और सूची से राजनीतिक सक्रियता भी दिख रही है इसी कड़ी में बिल्हा क्षेत्र से नेहा भारती को प्रत्याशी के रूप में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने उतारने का फैसला किया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इस फैसले से बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल में तेजी दिखने लगी है। नेहा भारती के द्वारा शीघ्र ही नामांकन भरकर अपनी चुनावी रणनीति के साथ बिल्हा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति से चुनावी मैदान मे और अधिक सक्रियता ला दिया है। आगामी दिनों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का पहल और प्रभाव देखने को मिल सकता है।