रामचन्द देवांगन
धमतरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भूतपूर्व विधायक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिला कर चुनावी जंग का ऐलान करेंगे। सूत्रों की माने तो वे फिरहाल कांग्रेस के ही उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिला करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के नाम की अधिकृत घोषणा के बाद से ही कांग्रेस में टूट-फूट की राजनीति चालू हो गई है। वहीं कांग्रेस के प्रबल दावेदार गुरमुख सिंह होरा के समर्थकों में इस बात से भारी नाराजगी व्याप्त थी। वही आगे की रणनीति के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार बैठको का दौर चल रहा था जिसमें शहरी एवं ग्रामीण कार्यकर्ता भी यही चाह रहे थे कि पूर्व विधायक होरा इस क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिला करें। कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के भावनाओं को देखते हुए श्री होरा द्वारा 27 अक्टूबर को 11:00 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया जाएगा। वहीं अभी तक यहां के लोगों के द्वारा यह भी कवायद लगाया जा रहा है कि अंततः जो बी फॉर्म रहता है वह गुरमुख सिंह होरा के नाम से जारी न हो जाए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए होरा जी का कहना है कि 40 वर्ष से निरंतर उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की सेवा ईमानदारी के साथ की जा रही थी .. वे सभी सर्वे में इस क्षेत्र के प्रबल दावेदार थे मगर उनकी टिकट को किसी एक व्यक्ति के साजिश के तहत काटी गई है जो सरासर गलत है। उन्होंने ये साफ तौर पर कहा कि वे अपना नामांकन जनमानस एवं कार्यकर्ताओं के मनसा अनुरूप दाखिल कर रहे हैं आगे उनका जो भी निर्णय होगा उनके अनुरूप आगे ही बढेंगे .. अपना कदम पीछे नहीं हटाएंगे?