भारतीय रेल के कर्मचारियों के लिए त्यौहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। अब महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। खबर के मुताबिक, 23 अक्टूबर को अखिल भारतीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को बोर्ड की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है।
डीए एरियर के साथ जुलाई से अगली सैलरी में मिलेगा
मूल वेतन को सरकार की तरफ से स्वीकार की गई 7वां वेतन आयोग के रेकमंडेशन के मुताबिक, प्राप्त वेतन के रूप में परिभाषित किया गया है, लेकिन इसमें किसी स्पेशल पेमेंट को शामिल नहीं किया गया है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ जुलाई से अगली सैलरी में मिलेगा।