भूपेश बघेल का ऐलान कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों के होंगे कर्ज माफ
रायपुर| विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है मतदाताओं को रुझाने का। विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। सीएम भूपेश बघेल ने फिर किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस जल्द ही घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने बताया था कि घोषणा पत्र समिति की दो बैठकें हो चुकी है और अगली बैठक के बाद घोषणा पत्र जारी कर दी जाएगी। और क्या-क्या ऐलान और वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जाएंगे और वह यह वादे निभाएगी कि नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।