प्रयागराज से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हादसे में दो यात्रियों की मौत और सभी घायल
घायलों को सिम्स रेफर किया गया
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शुक्रवार सुबह कारी आम बंजारी घाटी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । विस्तृत समाचार यह है कि नरेश बस सर्विस की बस इलाहाबाद से चालीस यात्रियों को लेकर दुर्ग जा रही थी। तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया । इस संबंध में चालक ओमप्रकाश बताया कि कारीआम के पास बस का ब्रेक फेल हो गया था। उसने कई बार ब्रेक लगाने का प्रयास किया। लेकिन ब्रेक नहीं लगा तो उसने खाई में गिरने से बचने के लिए बस को नीचे उतार दिया।, लेकिन इस कोशिश में बस पलट गई।
जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। तो वहीं लगभग सभी बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रतनपुर, पेंड्रा, बेलगहना लाया गया है यहां से गंभीर रूप से घायलों को सिम्स रेफर किया जा रहा है। यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे घटित हुई है। दुर्घटना के बाद सात घायल यात्रियों को इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। इधर मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को खाई से बाहर निकलवाया ,तो वहीं घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।