15 साल भाजपा के शासन होने के बावजूद भी अब दवा कर रहे हैं अमर अग्रवाल 15 दिन के भीतर शहर बनेगा अपराध मुक्त
लगाया आरोप जिन हाथों में शक्ति है, वह उसका गलत उपयोग कर रहे हैं
बिलासपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने प्रचार हेतु जो जो संभव हो सकता है करने में जुट गए हैं| इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के अमर अग्रवाल इन दोनों बिलासपुर में विभिन्न आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। नवरात्रि के अवसर मां दुर्गा की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कल उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत नवरात्रि की बधाई देते हुए कहां की शक्ति जब सकारात्मक हाथों में जाती है तो समाज को कल्याण देश और नगर का उत्थान होता है लेकिन यदि शक्ति नकारात्मक हाथों में जाती है तो नुकसान होता है उन्होंने कहा कि 3 तारीख को विधानसभा चुनाव के नतीजे इस प्रदेश में आएंगे। मैं आप सभी से वादा करता हूं की 15 दिसंबर तक बिलासपुर का वैभव वापस लाऊंगा और आप सभी को बिलासपुर को अपराध मुक्त शहर बना कर दिखाऊंगा।
अमर अग्रवाल के द्वारा जिस तरह से भाजपा के पक्ष में अपनी बात रखते हुए यह भूल गए कि 15 सालों तक भाजपा का शासन काल रहा है। नवरात्रि के पूजा पंडाल में उपस्थिति देकर किस तरह से शुभकामनाओं और बधाई के साथ उन्हें आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा था। जिस तरह से अपने पक्ष को रखते हुए अपने पार्टी का कार्यों का विस्तार से बताते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिस तरह का प्रयास किया जाना चाहिए था वह प्रयास नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बिलासपुर क्षेत्र में कमियां दिखाई देती है। सीवरेज, रोड, नालिया,पेयजल,उद्यान, बच्चों और बुजुर्गों के लिए पार्क का निर्माण, सौंदर्यीकरण को लेकर जिस तरह से ढिलाई बरती गई उसको देखकर लगता है अपने कार्यकाल की तुलना करते समय अपने समय में किए कार्य को भूल जाते है।भाजपा को पर्याप्त समय मिलने के बावजूद भी बिलासपुर में विकास कार्यों में कमी दिखलाई दी है। आज भी बिलासपुर सुविधाओं को लेकर उपेक्षित नजर आता है। नगर निगम में नए वार्डों को जोड़ा गया साथ निगम का विस्तार हुआ है परंतु मूलभूत सुविधाओं को लेकर अभी भी कई वार्डों में आम नागरिकों को इन समस्याओं से जूझना पड़ता है। कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी बिलासपुर का विकास जिस तीव्र गति से होना चाहिए वह गति अभी भी नहीं मिल पाई है। बिलासपुर की जनता अपने प्रतिनिधित्व के लिए योग्य व्यक्ति का चयन और निर्धारण करके विकास के क्षेत्र में गति प्रदान कर सकती है।