प्रांतीय वॉच

छग में बड़ा हादसा : मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटी यात्रियों से भरी बस, 2 लोगों की दर्नाक मौत, दर्जनों से अधिक घायल

Share this

बिलासपुर।  जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आरही है जहां केंदा घाटी में लग्जरी बस पलटने से दो लगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए है। 108 की त्वरित सेवा को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया। रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र नीजी हॉस्पिटल सहित सिम्स में घायलों का इलाज जारी हैं। मवेशियों को बचने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पलटी

शुक्रवार को सबेरे केंदा घाटी में उत्तर प्रदेश मऊगंज की डायमंड बस सर्विस ,सिद्दीकी ट्रैवल्स की लग्जरी बस खाई में गिर गई, जहां 40 से 50 लोग सवार थे। इसकी सूचना 108 टीम को मिली, उन्होंने तत्काल 4 से 5 एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना किया। घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस कर्मियों ने पाया कि बस में बहुत सारे लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें पुलिस की रेस्क्यू टीम तथा 108 की टीम, स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकाल कर, 108 एंबुलेंस के द्वारा केंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के लिए रेफर किया गया, जहां मरीजों का इलाज जारी है।वहीं इस हादसे में बस का ड्राइवर भी घायल हो गया हैं, उसने बताया कि मवेशी के सामने आने से बस को दूसरी ओर मोड़ते समय बस ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। आए दिन मवेशी सड़कों में बैठें नजर आते है, जिससे सड़कों में हो रहे हादसों के चलते हाईकोर्ट के सख्त निर्देश दिया गया है। इसमें यातयात जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही से कई जिंदगियां सड़कों में ही दम तोड़ रही हैं, कब प्रशासन एक्टिव होगा और मवेशियों को हटाकर उनके मालिको पर कार्यवाही करती हैं यह प्रश्न बना हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *