बिलासा गर्ल डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को मारी टक्कर हादसे में आठ छात्राएं घायल एक की हालत गंभीर
बिलासपुर/ सुरेश सिंह बैस- गुरुवार शाम को गर्ल्स डिग्री कॉलेज और बर्जेस स्कूल के सामने अनियंत्रित होंडा सिटी कार के चालक ने कई लोगों को कुचल डाला। इस दुर्घटना में सात से आठ बच्चे घायल हो गए। घटना कुछ इस प्रकार है कि कार क्रमांक सीजी 12y 6543 को तेज रफ्तार से चलाते हुए लापरवाही पूर्वक जा रहा था इस दौरान उसने कई स्कूल और कॉलेज के बच्चों को ठोकर मार दी जब वे छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे। बच्चों को टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे घुस गई। इस हादसे में कई छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है सात से आठ बच्चे इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिसके बाद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार राजेंद्र नगर चौक से सत्यम चौक की ओर जा रही थी, जिसमें दो युवक सवार थे। कार विकास चला रहा था। युवकों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में लहराते हुए गलत दिशा से चल रही थी, जिसने बिलासा गर्ल्स कॉलेज से निकल रही छात्राओं को टक्कर मार दी। कार के चक्के के नीचे चकरभाठा निवासी हेमा वर्मा आ गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल छात्रा को अपोलो भेजने की तैयारी है। वहीं शेष अन्य घायलों का इलाज सिम्स में किया जा रहा है । घायल छात्रा को पुलिस के वाहन में अस्पताल पहुंचाया गया है । दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार एक पेड़ से टकरा गई और फुटपाथ पर जा चढ़ी।
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार एक युवक भागने में सफल रहा तो वही दूसरा कार से नहीं निकल पाया, जिसे लोगों ने पकड़ा है। दुर्घटना में घायलों के नाम इस प्रकार हैं ,हेमा राठिया, इंदुचौक बिलासपुर, हेमा वर्मा चकरभाठा, अल्मा टोप्पो कुनकुरी, निधि बेहार मुंगेली उमा भारती रायगढ़ मंगल भगत मंदिर चौक। गालों का इलाज सिम से में किया जा रहा है पुलिस ने मामले को हाथ में लेते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।