रायपुर वॉच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जगदलपुर और कोंडागांव में रैली को करेंगे संबोधित

Share this

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज  छत्तीसगढ़ दौरे (Amit Shah Visit to Chhattisgarh) पर रहेंगे. इस दौरान शाह जगदलपुर और कोंडागांव में बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने बताया कि अमित शाह गुरुवार की सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और दोपहर को मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। शाह कोंडागांव में पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा (Amit Shah Rally in Kondagaon) और नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे सभा को संबोधित भी करेंगे।  इसके बाद अमित शाह शाम को जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह दूसरी बड़ी रैली है। उन्होंने बताया कि शाह जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा (Amit Shah Rally in Jagdalpur) और नामांकन रैली में शामिल होंगे. सभा के बाद वह दोपहर लगभग 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से कोंडागांव पहुंचेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *