रतनपुर

खड़ी ट्रेलर से जा टकराई पिकअप, बारह घायल, घायलों को किया गया सिम्स रिफर

Share this

खड़ी ट्रेलर से जा टकराई पिकअप, बारह घायल, घायलों को किया गया सिम्स रिफर

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर– चैतुरगढ से मातारानी के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थीयो से भरी पिकअप खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हें प्रारंभिक चिकित्सा के बाद सिम्स रेफर किया गया
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर धुरुअमेरी में रहने वाले गुरुनाम सिंह अपने परिचितों को लेकर नवरात्रि के पंचमी की सुबह पिकअप सीजी 10 ए वाई 5562 से चैतुरगढ मातारानी के दर्शन पूजन को गए थे ड्राइवर सहित कुल 22 लोग पिकअप में सवार थे, वहां दर्शन उपरांत शाम को लौटते वक्त N H 130 रतनपुर बाय पास में खड़ी ट्रेलर जे ए 09 बी सी 2973 से उनका पिकअप जा टकराई ,जिससे पिकअप में सवार 12 लोंगो को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं जिन्हें रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया,वहाँ पदस्थ प्रभारी डॉ विजय चन्देल ने ततपरता दिखाते हुए सभी घायलों का प्रारम्भिक उपचार करते हुए 12 लोगों को सिम्स रिफर किया गया वही शेष बचे लोंगो का उपचार रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जिसमें 6 बच्चे थे अच्छी बात है कि किसी भी बच्चे को चोटे नहीं आई है

 

जैसे ही घटना की जानकारी सीएमएचओ राजेश शुक्ला को मिली, वे आनन फानन में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त लोंगो की जानकारी लेते हुए,उन्हें उचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करने में जुट गए

*ये हुए सिम्स रिफर*
गुरनाम सिंह उम्र 40 वर्ष,मंजीता कुर्रे 30 वर्ष
पूर्णिमा कुर्रे 35 वर्ष,लकवा टंडन 45 वर्ष,सीता कुर्रे 25 वर्ष,सजना कुर्रे 18 वर्ष,सुख बाई 55 वर्ष इत्यादि शामिल है,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *