कोटा से प्रत्याशी घोषणा पश्चात रतनपुर पहुँचे अटल श्रीवास्तव, महामाया मंदिर मे मत्था टेक चुनावी अभियान का किया शंखनाद
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर.….कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 53 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। जारी सूची में कोटा से अटल श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद रतनपुर पहुंचे अटल श्रीवास्तव का कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ,मां महामाया के दरबार पहुंचकर, विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया और अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने इस बार कोटा विधानसभा के लिए मुझ पर विश्वास जताया है जिसके लिए मैं कांग्रेस कमेटी के आला कमान एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन का धन्यवाद देता हूं, और उनके विश्वास पर खरा उतर सकूं इसके लिए आज महामाया से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान में जुड़ रहा हूं उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि कोटा विधानसभा हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है 2018 में कुछ कमियां रही है जिसे दूर कर हम इस बार कोटा से कांग्रेस का परचम लहराएंगे और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार की वापसी होगी, जोगी कांग्रेस के बारे में भी उन्होंने कहा कि जोगी परिवार को भी कांग्रेस ने ही पहचान दी है और कांग्रेस के बगैर जोगी परिवार की कोई पहचान नहीं है
महामाया में अटल श्रीवास्तव के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे
बाईट -अटल श्रीवास्तव
कांग्रेश प्रत्याशी कोटा