*नवरात्रि में महामाया मंदिर में निस्वार्थ सेवा दे रहें अभाविप*
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से रतनपुर धाम में आते हैं अत्यधिक भीड़ होने के कारण दर्शन से कई लोग वंचित हो जाते हैं तो कई भीड़ के कारण चक्कर खाकर गिर जाते हैं तो कहीं पानी प्यास में घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसी को स्वास्थ की समस्या रहतीं हैं इस तरह विभिन्न प्रकार के समस्याओं से श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ता है। आतिश सिंह ठाकुर ने बताया की एबीवीपी रतनपुर द्वारा मुहीम चलाया गया की किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या सामना ना करना पड़े इसलिए विगत 6 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक नवरात्रि के पावन पर्व पर निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर तरह से व्यवस्था में आगे रहते हैं साथ ही साथ पूरे मंदिर परिसर को साफ सफाई कर लोगों से आग्रह किया गया प्लास्टिक की वस्तु उपयोग न करें और पूरे महामाया मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगों से अपील करते दिखे
इस सेवा भाव में प्रमुख रूप से नगर मंत्री विकाश धीवर, आशीष, कमलेश, विनोद, अनन्या, ईशा, महावीर, सुधांशु यादव, विमल, विश्वजीत, दौलत, अनुष्का, प्रिंसी, मुस्कान राज, आंचल, श्रिया वा परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे