मगरमच्छ के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति घायल
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर पचपेड़ी ग्राम में अचानक मगरमच्छ के आ जाने से हड़कंप मच गया 17–18 की दरमियानी रात में मगरमच्छ हरिराम टोप्पो के घर में घुस गया जहां पर सो रहे उसके पोते को हमला करने ही वाला था कि हरिराम टोप्पो की नजर मगरमच्छ पर पड़ी हरिराम टोप्पो ने मगरमच्छ से पोते को बचाने के लिए उसे भगाने का प्रयास किया जिस पर मगरमच्छ ने हरिराम के हाथ पर ही हमला कर दिया जिससे हरिराम के हाथ पूरी तरीके से जख्मी हो गया
जिसकी सूचना गांव वालों ने सरपंच राजू जगत को दी राजू जगत ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग पाली और थाना पाली में सूचना दी जिस पर तत्काल वन विभाग की टीम पहुंच कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, वही 108 की मदद से घायल हरिराम टोप्पो पिता सतीश टोप्पो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है वहीं पाली पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है