देश दुनिया वॉच

अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड, पत्नी स्नेहा रेड्डी ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर दी बधाई

Share this

नई दिल्ली। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का हर कोई दीवाना है। वे इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर हैं। सुपरस्टार की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। वहीं अब स्नेहा रेड्डी ने अब अपने पति की उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 की ब्लॉकबस्टर मूवी रही। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचाया था। अब मेकर्स इस मूवी का दूसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अगले साल 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, जगपति बाबू, सुनील और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। ये 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।

स्नेहा रेड्डी ने लिखा स्पेशल मैसेज

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की वाइफ स्नेहा रेड्डी पति के साथ विज्ञान भवन में शामिल हुई। पति को नेशनल अवॉर्ड मिलता देख स्नेहा अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- एक खास दिन, एक महत्वपूर्ण स्मृति…अपने काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को देखकर हमेशा खुशी होती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *