
एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट,दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कहने को तो न्यायधानी में धारा 144 लागू है। लेकिन इस बीच हत्या से लेकर गैंगवार तक, सब कुछ घटित होता दिख रहा है। जहां आपसी विवाद में प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक दलों से सम्बद्ध कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच हुई मारपीट में एबीवीपी नेता का सर फट गया तो वहीं दूसरे पक्ष से भी युवक घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर दोनों के ही खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटना कुछ इस प्रकार है कि सरकंडा के शिवम होम्स में रहने वाला आयुष तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला महामंत्री है। उसका भाई 36 मॉल में जॉब करता है।गत शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे आयूष अपने भाई को लेने गया था। इस दौरान एनएसयूआई के गौतम ऋषि, आयुष दुबे और उसके साथियों ने शराब पीकर तंत्रा बार में हंगामा मचाया, जिसके चलते उनका आयुष के भाई से विवाद हो गया था। आयुष बीच बचाव कर मामले को वहां शांत कराया लेकिन इससे नाराज एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता बदला लेने की फिराक में कलेक्ट्रेट के सामने आयुष का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही आयुष कार से कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचा तो दस बारह लड़कों ने उसे रोक लिया और फिर उसे घेरकर पत्थर, रॉड आदि से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आयुष ने भी अपने बचाव में उनके साथ मारपीट की। हमले में आयुष का सर फट गया। और खून से लथपथ होकर वह सिविल लाइन थाने पहुंचा। पुलिस ने घायल आयुष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसी बीच दूसरे पक्ष के भी घायल युवको ने थाने पहुंचकर आयुष और उसके भाई सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आयुष के हमलावर गौतम ऋषि, अंशुमान दुबे सहित कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चुनाव आचार संहिता के एनएसयूआई और एबीवीपी के पदाधिकारी के बीच हुई मारपीट चर्चा में है। और इस वजह से पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
