भटगांव

अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया रेशम नामक युवक भटगांव पुलिस ने की कार्रवाई

Share this

अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया रेशम नामक युवक भटगांव पुलिस ने की कार्रवाई

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एचडी महंत

भटगांव।आचार संहिता के लगने के साथ ही पुलिस मुस्तैद हो गई है। अवैध कार्यों में संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर यह संदेश देने के प्रयास किया जा रहा हैं कि कानून से बड़ा कोई नही है।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर आचार संहिता के लगने के उपरांत अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 15.10.2023 को थाना प्रभारी के हमराह में आरक्षक 254,317 के साथ देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था,इसी दौरान आरोपी रेशम खूंटे की तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब की जप्ती बनाई गई। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से लगभग 27000 रुपए के शराब को पुलिस ने जप्त तक किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2 )के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *