क्राइम वॉच रतनपुर

रतनपुर पुलिस की रेड कार्यवाही 60 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 02 आरोपी गिरफतार

Share this


रतनपुर पुलिस की रेड कार्यवाही 60 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 02 आरोपी गिरफतार

रतनपुर/ वसित अली – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशे का सेवन से निजात हेतु सभी थानो को अभियान चलाकर अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है, आज दिनांक 13.10.2023 को सूचना मुताबिक ग्राम सेमरा रतनपुर में दिलहरण साहू के द्वारा अवैध शराब बेच रहा हैं कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही किया दिलहरण साहू के द्वारा घर के पीछे बाडी में 20-20 लीटर वाली प्लास्टिक के 2 डिब्बा में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01प्लास्टिक के 10 लीटर वाली डिब्बा में 10 लीटर कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10000 रू बरामद किया और वही ग्राम बछालीखुर्द में रामप्रसाद श्रीवास के द्वारा अपने घर में भारी मात्रा में बिक्री हेतु शराब रखने की सूचना पर ग्राम बछालीखुर्द में तस्दीक किया जो रामप्रसाद श्रीवास के घर में 01 प्लास्टिक की 10 लीटर वाली जेरिकेन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू को जप्त कर कार्यवाही किया गया । दोनो आरोपीयो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपीयो को माननीय न्यायालय में पेस किया गया थाना रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लोगो में जागरूकता तथा अवैध नशे के व्यापारियो पर कार्यवाही जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *