मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करने के लिए आज से दिल्ली में कांग्रेस के नेता जुटेंगे। दो दिन केंद्रीय चुनाव समिति में विचार-विमर्श होगा। 15 अक्टूबर को पहली सूची जारी की जा सकती है। इसमें 150 से अधिक नाम होने की संभावना है।
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने दो दिन बैठक की और प्रत्येक सीट पर आमराय बनाने का प्रयास किया गया। केंद्रीय चुनाव समिति में भी 140 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और कुछ सुझाव दिए गए थे, उनके नाम का सर्वे रिपोर्ट से मिलान किया जा चुका है। अब केंद्रीय चुनाव समिति में बाकी सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर विचार होगा और फिर इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।