PFI से जुड़े संगठनों पर एनआईए का एक्शन जारी है और अब एजेंसी ने पीएफआई के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है. लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में NIA की छापेमारी सुबह 5:00 बजे से चल रही है. एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्सेस के साथ कर रही पहुंची है
NIA जांच में खालिस्तान- ISI और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स जुटाए हैं. अभी तक गिरफ्तार हुए गैंगस्टर और खालिस्तानियों से पूछताछ में भी सामने आया है कि गैंगस्टर -खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, हथियार सप्लाई के साथ साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.