बिलासपुर

लायंस क्लब ऊर्जा व व्यापारी संघ द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता लाने स्वास्थ्य शिविर आयोजित शिविर में 150 व्यक्तियों की जांच व दवा वितरित की गई

Share this

 

लायंस क्लब ऊर्जा व व्यापारी संघ द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता लाने स्वास्थ्य शिविर आयोजित
शिविर में 150 व्यक्तियों की जांच व दवा वितरित की गई

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। महिलाओ मे जागरूकता को लेकर लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत व्यापारी संघ जूना बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी पंचायत भवन जूना बिलासपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन कैंसर रोग विशेषज्ञ, टीवी चेस्ट, फिजियोथैरेपी एवं दंत रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। लायंस क्लब ऊर्जा की सचिव सुनीता सिंह ने बताया कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के सहयोग से पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला में 8 अक्टुबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में एक सौ पचास से अधिक महिलाओं एवं बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर दीप्ति पांडे, डॉ उपासना जायसवाल, डॉ प्रिया मिश्रा, डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, डॉक्टर गरिमा तिवारी, डॉक्टर मार्टिना जान ने बच्चों में कैंसर के लक्षण एवं महिलाओं में होने वाले गंभीर बीमारी को लेकर व्याख्यान
भी दिया और निशुल्क जांच भी किया। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता यादव, पार्षद प्रियंका यादव जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता के अलावा लायंस क्लब सलूजा, के पदाधिकारी एवं व्यापारी गण काफी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपासना जायसवाल ने बताया कि महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर यूट्स एवं बच्चेदानी में होने वाले कैंसर एवं बच्चों के कैंसर के लक्षणों की जांच का तरीका बताया एवं महिलाओं को अपने शरीर के लिए जागरूक भी किया। कार्यक्रम के अंत में सभी हितग्राहियों को दवा का वितरण भी किया गया।
लायंस क्लब के उर्जा द्वारा महिलाओं के बीच जागरूकता सेवा सप्ताह भी चलाया जा रहा है। पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला जूना बिलासपुर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में परमजीत सिंह डॉक्टर पीके शर्मा, अध्यक्ष रिंपी होरा, सचिव सुनीता सिंह कोषाध्यक्ष फिरोज अलीम रास रश्मि गांधी रमेश गुप्ता, गुरुबक्श जैसवानी, गोपाल अग्रवाल साथ ही लायंस क्लब ऊर्जा की रिम्पी होरा, स्मिता सिंह, जय सिंह, मीनू उपवेजा, किशोरी बालिका पिंकी साहू, पायल साहू, कीर्ति पटेल कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह, स्वाति रजक, रानू रजक, अंजुम का सहयोग रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *