पिथौरा

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Share this

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन

पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी -जोन क्लब स्तरीय प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों का कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता व पूर्व माध्यमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों का राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पिथौरा में आयोजित किया गया । आयोजन का शुभारंभ प्रभारी प्रचार्य ठाकुर दिया खुर्द अक्षय साहू व प्रधान पाठक नरेश नायक द्वारा क्लब संकुल के समन्वयक गण राम कुमार स्वर्णकर कौतुक पटेल,खगेश्वर डड़सेना की उपस्थिति में किया गया ।संकुल समन्वयक कौतुक पटेल ने बताया कि विकास खंड के 42 संकुलों को 14 क्लब संकुलों में बाट कर एक एक क्लब में तीन तीन संकुलों को सम्मलित किया गया है।पिथौरा क्लब अंतर्गत पिथौरा पिथौरा A व ठाकुर दिया खुर्द संकुल को शामिल किया गया है ।तीनो संकुल के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीएलएम मॉडल प्राथमिक स्तर में पिथौरा से सूर्यकांत कोसरिया व लेखराम देवांगन, पिथौरा A से रेखा साहू व भारती साहू ठाकुर दियाखुर्द से गजेंद्र ध्रुव व रामकरण बघेल माध्यमिक स्तर पर पिथौरा से वेदेश्वर जोशी व जितेश्वरी साहू पिथौरा A से चंद्रहास साहू व हेमलता साहू , ठाकुर दिया खुर्द से अन्तर्यामी प्रधान व आरती टंडेकर ने अपने अपने मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया ।जिसमें से विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिये प्राथमिक से रेखा साहू व लेखराम देवांगन व माध्यमिक से अन्तर्यामी प्रधान व वेदेश्वर जोशी के टीएलएम का चयन किया गया ।वही क्वीज प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल से तरुण बघेल व लक्ष्य साहू सेजेश व हायर सेकेंडरी से प्राची पटेल व पायल पटेल सेजेश का चयन किया गया ।प्रदर्शनी /प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ व्यख्याता अमृत लाल पटेल व्याख्याता गुनमणि साहू , प्रकाश साहू व विजय सिन्हा थे ।प्रदर्शनी पर्यवेक्षक अक्षय साहू ,हरिहर सिंह नाग ,रामकुमार स्वर्णकार ,खगेश्वर डड़सेना कौतुक पटेल व कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ़ व तीनो संकुल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का संचालन पिथौरा समन्वयक खगेश्वर डड़सेना व ठाकुर दियाखुर्द समन्वयक कौतुक पटेल ने आभार ब्यक्त किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *