भटगांव

रक्तदान शिविर का आयोजन स्वतंत्र पत्रकार वेलफेयर यूनियन भटगांव एवं धरम ब्लड सेंटर चांपा के संयुक्त तत्वावधान में 8 अक्टूबर को केशरवानी मंगल भवन भटगांव में होगा।

Share this
रक्तदान शिविर का आयोजन स्वतंत्र पत्रकार वेलफेयर यूनियन भटगांव एवं धरम ब्लड सेंटर चांपा के संयुक्त तत्वावधान में 8 अक्टूबर को केशरवानी मंगल भवन भटगांव में होगा।

अच्छी पहल की शुरुआत करने जा रहें हैं आप सबसे सहयोग की अपेक्षा

भटगांव/ नरेश चौहान- किसी भी परिवार को कभी भी ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती हैं ,खासकर गरीब परिवार ब्लड के अभाव में जान गवां देती हैं।अब हम सब जागरूक बने किसी की जान बचाने में सहयोग प्रदान करें, क्यों न ब्लड दान करने समूह तैयार किया जाए । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन स्वतंत्र पत्रकार वेलफेयर यूनियन भटगांव एवं धरम ब्लड सेंटर चांपा के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना सुनिश्चित हुआ है इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आप जैसे रक्तदानी सहयोग कर सकते है। जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करना चाहते हैं वो हमारे समूह में शामिल हो सकते हैं।

8 अक्टूबर 2023 को केशरवानी मंगल भवन भटगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें रक्तदान करने वालों को संस्था द्वारा प्रसस्ति प्रमाण पत्र, आयुष्मान भव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पोर्टल माध्यम से जेनरेटेड प्रसस्ति प्रमाण पत्र प्रत्येक रक्तवीरो को प्रदान किया जाएगा साथ ही संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा भटगांव क्षेत्र में रक्तदाताओं को सदस्य बनाया जावेगा। जिसमें कभी-भी परिवार के किसी भी सदस्य को ब्लड/रक्त की जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त मिल जाए। आइए हम सब अच्छे नागरिक बनें और रक्तदान करके सदस्य बनें तांकि जरूरत मंदों का सहयोग कर सकें!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *