अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई:एक राहगीर समेत चालक घायल
बिलासपुर/सुरेश सिंह बैस – सिरगिट्टी की मुख्य सड़क पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इस सड़क पर कभी भारी वाहन दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं ,तो कभी अनियंत्रित होकर बाईक चालक हादसे के शिकार हो रहें है। बीते माह जहाँ हादसे का शिकार होकर दो स्कूली भाई बहनों ने दम तोड़ा था वही पंद्रह दिन पहले एक ऑटो की जबरजस्त ठोंकर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गुरुवार की सुबह भी इसी तरह की घटना मे एक राहगीर सहित मोटर सायकल चालक को गंभीर चोट आई है।
घटना में सिरगिट्टी निवासी सानु सूर्यवंशी पिता कुंवर लाल अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ए जेड 9451 मे सवार होकर बन्नाक चौक स्थित सब्जी मंडी के ठीक सामने मुख्य सड़क पर पंहुचा ही था । की उसकी बाईक अनियंत्रित होकर लहराते हुए सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान एक राहगीर देवरी खुर्द निवासी चन्द्रकुमार लहरे पिता सुख दास भी बाईक की चपेट मे आ गया। घटना मे बाईक चालक सहित राहगीर को गंभीर चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।