सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन के वाहन व्यवस्था के संबंध में बैठक ली, जिला निर्वाचन कार्यालय में वाहन अधिग्रहण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं

Share this

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन के वाहन व्यवस्था के संबंध में बैठक ली, जिला निर्वाचन कार्यालय में वाहन अधिग्रहण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत/
5 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था के लिए बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि निर्वाचन के सभी टीमों की सूची बनाई जाए और उनको वाहन उपलब्ध कराएं। उन्होंने रायगढ़ के आरटीओ अधिकारी दुष्यंत राय और बलौदाबाजार के भूपेन्द्र कुमार गावरे से वाहनों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, डीएसपी मनीष कुंवर, पर्यवेक्षक हरिशंकर डनसेना, कुंजबिहारी गहरे सहित निर्वाचन के वाहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कार्य के लिए इच्छुक नागरिक अपने निजी वाहन जैसे-कार, ट्रेक्टर, बड़े-छोटे मालवाहक आदि अधिग्रहित (किराये) पर लगा सकते हैं। वाहन अधिग्रहण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए विरेन्द्र जोल्हे से 9303919139 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिग्रहण के लिए वाहन और वाहन चालक के वैध दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। निर्वाचन के बाद इन अधिग्रहित वाहनों के किराए का भुगतान किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *