रायपुरः उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के बड़ी सौगात दी है. दरअसल केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है. इससे पहले रक्षा बंधन के अवसर पर LPG में 200 रुपए कटौती की घोषणा थी. अब उज्जवला के लाभार्थियों को 300 रुपए कम में LPG सिलेंडर मिलेंगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब्सिडी के साथ यह सिलेंडर पहले 774 रुपए में मिल रहा था यानी अब 674 रुपए में मिलेगा.
प्रदेश के 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में इस योजना 2018 के लिए अब तक कुल 25.87 लाख BPL महिलाओं को गैस कनेक्शन जारी किया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10 लाख गैस कनेक्शन BPL महिलाओं को जारी किया गया था. अब इन सभी हितग्राहियों को कम कीमत पर सिलेंडर मिलेंगी. केंद्र सरकार की इस उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है. योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है. अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
योजना का ऐसे ले सकते हैं लाभ
अगर आप भी उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके लिए केंद्र सरकार ने जरूरी पात्रता निर्धारित की गई है. सबसे पहले इस योजना के लिए आवेदक महिला होनी चाहिए, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
वहीं आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए. साथ ही महिला BPL परिवार से होनी चाहिए यानी महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए. अगर इन मापदंडों में आप आ रहे हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है.