बिलासपुर

शुभम विहार के लोगो ने विधायक के घर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई….मोहल्ले वालो ने भाजपा नेता पर सड़क पर कब्जा करके जमीन घेरने का गंभीर आरोप लगाया..

Share this

शुभम विहार के लोगो ने विधायक के घर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई….मोहल्ले वालो ने भाजपा नेता पर सड़क पर कब्जा करके जमीन घेरने का गंभीर आरोप लगाया..

बिलासपुर / उसलापुर शुभम विहार में रहने वाले लोगो ने विधायक शैलेश पांडेय के घर पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी….शुभम विहार में रहने वाले सैकड़ो लोगो ने एक साथ फ़रियाद की….आक्रोशित महिलाओ ने विधायक से कहा की भाजपा नेता ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके सड़क को घेर लिया है…जिसके कारण आना जाना मुश्किल हो चुका है..

जबकि क्षेत्र के नागरिकों ने मामले की शिकायत कलेक्टर नगर निगम आयुक्त व महापौर से की है…जब सुनवाई नहीं हुई तो मोहल्ले वालो ने विधायक शैलेश पांडेय से मुलाक़ात की…जिन्होंने आपबीती बताई तो विधायक से रहा नहीं गया बल्कि उन्होंने तुरंत एसडीएम और तहसीलदार को कड़ी फटकार लगा दी….विधायक ने साफ कहा की बेजाकब्जा को खाली किया जाए…और पीड़ितों की मदद की जाए..जो पिछले 10 साल से परेशान है…
वही शिकायत करने वालो ने मीडिया से कहा की लोग परेशान है लेकिन फरियाद को
सुनने वाला कोई नहीं था..

विधायक निवास पहुंचे नागरिको ने कहा है जल्द ही मार्ग से मलबा नहीं हटाया गया और सड़क के काम में बाधा डाला गया तो उसलापुर रोड में चक्का जाम किया जाएगा..दरसल उसलापुर स्टेशन के निकट लकड़ी टाल में पीछे रेलवे विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र के पीछे सीसी निर्माण किया गया है…सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा 8 लाख 24 बजार रुपए की लागत से किया गया था…इसमें सड़क भी आधी बन पाई है..यही पर बेजा कब्जा करने वाले भाजपा नेता ने अपने रसूख के चलते कब्जा किया और गुंडागर्दी की…सुनिए आखिर मोहल्ले वालो ने क्या कहा….
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तुरंत ही एसडीएम और तहसीलदार समेत पटवारी की क्लास ली और सीधे निर्देश दिया की जल्द से जल्द बेजाकब्जा हटना चाहिए…ताकि आने जाने वालो को रास्ता मिल सके और किसी के लिए सड़क मार्ग बंद न हो…
यह लोग बीते साल से परेशान है जो भाजपा शासन और कांग्रेस शासन में फरियाद लगा चूके है…लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं था…यही कारण था की इनको बार बार भटकना पड़ा….फ़िलहाल इसे संज्ञान में लेकर विधायक ने जल्द कार्रवाई करने और सड़क को खाली करवाने का आश्वासन दिया है…लेकिन देखना होगा कि आखिर होता क्या है….

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *