प्रांतीय वॉच

Election 2023 : चुनाव से पहले जिला उपाध्यक्ष समेत 21 ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का दामन

Share this

भानुप्रतापपुर I अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत पुफगांव के आश्रित गांव भर्रीटोला में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक नाग का रीति रिवाज से भव्य रूप से स्वागत किया इसके पश्चात विधायक गांव के विकास कार्यों के साथ साथ ग्रामीणों की समस्याओं एवं उनकी मांगों से रूबरू हुए । ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उसके तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला आदिवासी विंग के उपाध्यक्ष जीनू नेताम समेत कुल 21 ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश करने की इच्छा जारी की जिसका विधायक नाग ने नेताओ एवं ग्रामीणों की इच्छा का स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों को परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। जहां कांग्रेस प्रवेश करने वाले नेता एवं ग्रामीणों ने कहा की पुरे क्षेत्र समेत गांव दर गांव हो रहे विकास कार्यों, विधायक अनूप नाग की कार्यशैली, क्षेत्र के लोगो के प्रति उनका प्रेम और सुबह से लेकर रात तक जनता की सेवा में लगे रहते देख एवं कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश करने की इच्छा उत्पन्न हुई। विधायक अनूप नाग ने सभी के भावना का सम्मान करते हुए उनका कांग्रेस में प्रवेश कराया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *