बिलासपुर

बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीणों ने विधायक द्वारा समस्याओं का निराकरण की ओर पहल न करने का लगाया आरोप

Share this

सुधीर तिवारी
बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीणों ने विधायक द्वारा समस्याओं का निराकरण की ओर पहल न करने का लगाया आरोप

बिलासपुर /बेलतरा -छत्तीसगढ़ में चुनावी सक्रियता जिस तरह से बढ़ते जा रही है इस तरह से हर क्षेत्र में जनता अपने विकास कार्यों को देखते हुए आगामी दिनों में मतदान व्यक्त करके योग्य व्यक्ति का चयन करने के लिए तैयार बैठी है।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां और सक्रियता बढ़ गई है। आगामी चुनाव को लेकर प्रत्येक पार्टी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया जाएगा। बेलतरा विधान सभा के अंतर्गत वहां के क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि यहां ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, बिजली कटौती की समस्या, शौचालय का निर्माण नहीं होना,बारिश के दिनों में रोड और सड़कों में पानी का जमाव हो जाना, नालियों का सफाई नहीं होना,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का निर्माण की गति कम होना, आवारा मवेशियों के सड़कों में स्वतंत्र रूप से घूमने फिरने के कारण दुर्घटनाओं का बढ़ना,स्ट्रीट लाइट एवं सफाई की व्यवस्था नहीं होना,सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का ग्रामीणों को पर्याप्त रूप से लाभ नहीं मिल पाना भी बड़ी समस्या में शामिल है। ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया की विधायक के द्वारा क्षेत्र में दौरा नहीं किया गया है उनकी जन समस्या का निवारण करने के लिए उन्होंने उतना समय नहीं दिया है जिस वजह से मूलभूत सुविधाओं की समस्या आज भी मौजूद है। सबसे ज्यादा मूलभूत सुविधाओं में से पेयजल की समस्या, सड़क की समस्या, निवास,शौचालय की समस्या इस क्षेत्र में सामने आई है।जनप्रतिनिधि और विधायक के द्वारा समस्या के निराकरण के लिए जितनी प्रयास और पहल की जानी चाहिए थी परंतु वह हो नहीं सकी। जिसके परिणाम स्वरूप बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में समस्याएं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्याएं देखने को मिल रही है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस तरह की अव्यवस्था की तरफ ध्यान देकर विशेष रूप से जनकल्याणकारी योजना सभी लोगों तक पहुंचे उसके लिए पहल करने की नितांत आवश्यकता है। योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजी रूप से न रहकर धरातल रूप से प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे इसका विशेष रूप से ख्याल रखने की आवश्यकता है। बेलतरा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों का हिस्सा होने के बावजूद भी जिस तरह से विकास की गति धीमी और कम हुई है। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं अभी भी यथावत रूप से बनी हुई है। आगामी चुनाव को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता अपने निर्णय पर किस चयन करेगी आगामी दिनों में चुनावी परिणाम के बाद यह देखने को मिलेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *