49 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भटगांव पुलिस ने की कार्रवाई ,आरोपी को भेजा जेल
सारंगढ़ बिलाईगढ़-एच डी महंत/
भटगांव:अनैतिक कार्यों पर लगाम लगाने की कोशिश भटगांव पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में उच्च अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के आधार पर जगह जगह कार्रवाई कर क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बनाने का प्रयास भटगांव पुलिस कर रही है। एसडीओपी से मिले मार्गदर्शन पर क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को धर पकड़ किया जा रहा है। देवसागर मोड भटगांव में मुखबिर के जरिए शराब तस्करी मिलने की सूचना मिली थी । जिस पर घेराबंदी कर आरोपी मनीराम बघेल पिता त्रिलोचन बघेल उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 भटगांव, थाना भटगांव, जिला-सारंगढ्-बिलाईगढ़ को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 49 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग ₹5000 की जप्ती की गई। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया ।इस कार्रवाई में भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव सहित उनके स्टाफ की अहम भूमिका थी।