विवादित यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शेरू असलम का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
बिलासपुर। अक्सर विवादों में रहे यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेर असलम का एक और विवादित वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शेर असलम अपने समर्थकों की भीड़ के बीच हवा में फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो पुराने बस स्टैंड के आसपास का बताया जा रहा है। कुछ ही दिन पूर्व इसी यूथ कांग्रेस के नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह किसान को धमकाते हुए नजर आया था। इसके पश्चात उसे पर कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन फिर वही हुआ जैसे की कहावत में कहा गया है रात गई बात गई। फिलहाल इस कांग्रेस नेता के ऊपर अभी तक किसी भी प्रकार की इस वीडियो को लेकर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। चुनाव करीब है और ठीक इसी समय यह वीडियो का वायरल होना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है। देखें वीडियो👇